खेल

भारत पाकिस्तान में तनाव आगामी आदेश तक IPL स्थगित बीसीसीआई नें लिया फैसला पढ़े पूरी ख़बर

भारत पाकिस्तान में चल रहें तनाव के बीच बीसीसीआई नें आगामी आदेश तक IPL कों स्थगित कर दिया हैं आपको बताते चलें की बीते गुरुवार कों धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में सुरक्षा संबंधी चेतवानी मिलने के बाद मैच को बीच ओवरों में ही रोक दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई विदेशी खिलाड़ी डरे हुए थे. यही नहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने देश वापस लौटने की अपील भी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से स्थगित करने का फैसला लिया है.

टूर्नामेंट के रोके जाने तक आईपीएल 2025 के लीग चरण के 58 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. हालांकि, 12 मुकाबले अभी भी शेष हैं. लीग चरण की समाप्ति के बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. जहां लीग चरण में टॉप-4 की टीमें शिरकत करेंगी.

इंग्लैंड दौरे के बाद दोबारा शुरू हो सकता है आईपीएल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के बाद आईपीएल 2025 के शेष बचे मुकाबले पूरे किए जा सकते हैं. टीम इंडिया को एक जून 2025 से 31 जुलाई 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

पीएसएल भी पाकिस्तान से हो चुका है बाहर

आईपीएल को जहां अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. मगर मुकाबले से कब और कहां खेले जाएंगे. तारीख की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Related Articles

Back to top button