अन्य ख़बरें

लखनपुर सुमन पेट्रोल पंप के सामने मकान में चोरी के कारनामे को अंजाम देकर फरार चोर धराये ,जेल दाखिल

The thief who absconded after committing theft in an empty house in front of Lakhanpur Suman Petrol Pump was caught and sent to jail

लखनपुर सितेश सिरदार:-
थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुरेंद्र अग्रवाल आ0 राधे श्याम अग्रवाल उम्र 43 वर्ष के सुने घर से 8 फरवरी के रात्रि आलमारी तोड़ कर 2 नग सोने का चैन 1 जोड़ी चांदी का पायल 1नग चांदी का सिक्का 1नग दिल वाला सोने का लाकेट तथा 1 लाख रुपये नगद अज्ञात चोर ले गए थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज अवलोकन मुखबिरो के जानकारी से संदेही विष्णु साहू रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने इकबालिया बयान में चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये सामान को अपने प्रेमिका अम्बिकापुर से बरामद कराया।
कारनामे में संलिप्त आरोपी मनीष कुमार साहू के नाम बताये जाने पर उसको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने से चोरी के माल सहित नगद राशि 2400 रूपये तथा चोरी में प्रयुक्त स्कुटी मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी गणों द्वारा सदर धारा का जुर्म करना पाये जाने से आरोपी विष्णु साहू आ0 स्व0 रामा साहू उम्र 19 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना मनीष कुमार साहू आ0 स्व0 पुनीत राम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना फाटक थाना खम्हारडीह रायपुर छग का चेक लिस्ट की शर्तो का पालन करते हुये विधिवत27 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button