जिला समाचार
11फरवरी से डोकाल में तीन दिवसीय आदिवासी समाज का वार्षिक सम्मेलन…और होगी 12 फरवरी को माँघी पून्नी मेला मंडाई,,
धमतरी…जिले के ग्राम डोकाल में आदिवासी क्षेत्रीय ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन 11फरवरी से तीन दिवसीय कार्यक्रम बुढादेव मंदिर प्राँगण में आयोजित होगी!इस दौरान माघी पुन्नी मेला मंडाई का भी आयोजन होगी!रात्रि में ग्रामीणों की मनोरंजन के लिए छत्तीसगढी नाचा माटी के सिंदुर बुटेकसा,होचेटोला की मनमोहक प्रस्तुति होगी कार्यक्रम की अंतिम दिवस 13 फरवरी को सामाजिक सम्मेलन की समापन होगी वहीं सम्मेलन को सफल क्रियान्वयन के लिए समाज प्रमुख गणेश नेताम,चैनसिंह पोया, गौतम सुर्यवंशी,रमेश नेताम,केशव प्रसाद नेताम,मेहतर नेताम जुटे हुए हैं उक्त जानकारी समाजसेवी मनोज मंडावी ने दी!