तपस्वी कर्म विनाश भंडारा 23 से 25 मई तक बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन पर होगा…

तपस्वी कर्म विनाश भंडारा 23 से 25 मई तक बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन पर होगा
17 से 22 मई तक अखण्ड साधना शिविर भी उज्जैन आश्रम पर होने जा रही है
उज्जैन। तपस्वी कर्म विनाश भंडारा 23 से 25 मई 2025 तक उज्जैन आश्रम पर होने जा रहा है। अभी जो कुछ दिन से लगातार सब जगह अखण्ड साधना शिविर चल रही है, उसमें साधना करने वाले जिनको कुछ अन्तर में मिला है (आध्यात्मिक दौलत), उसी को और बढ़ाने के लिए इस शुभ मुहूर्त पर भारी संख्या में साधक समाज आएगा। साथ ही साथ अखण्ड साधना शिविर में बैठने वालों को जो दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों में राहत मिली है, ऐसे लोग भी आ रहे हैं। इन साधकों के लिए 17 से 22 मई तक पांच दिवसीय अखण्ड साधना शिविर उज्जैन आश्रम पर लगाई जा रही है।
सतसंग व नामदान समय परिस्थिति के अनुसार गुरु की विशेष दया से हो पाएगा
जो लोग भंडारा पूजन का प्रसाद लेने आने वाले हैं, उनके लिए भी तीन दिन 23 से 25 मई तक सुबह-शाम साधना करने की व्यवस्था बनाई गई है। यह अद्भुत विलक्षण भंडारा अन्य भंडारों से अलग होगा। इसमें तपस्वी रहन-सहन, भोजन जीवन बिताकर, भजन करके, गुरु की दया लेने वालों का दर्शन होगा। उनसे कुछ सीख मिलेगी। पूजन 24 मई की रात से शुरु होकर 25 मई तक चलेगा। सतसंग व नामदान समय परिस्थिति के अनुसार गुरु महाराज की विशेष दया से हो पाएगा।
भंडारे में आने वाले निर्मल हृदय और भाव-भक्ति वाले लोगों को गुरु की दया मिलेगी
उज्जैन आश्रम पर साधना करने के लिए जो लोग आने वाले हैं, उनसे कहना है कि आपकी मेहनत का फल बंट न जाए इसलिए आप अपना-अपना बिस्तर, अपना जरुरी सामान, पानी पीने का बर्तन व थोड़ा-थोड़ा राशन अपने साथ लेते आवे और भोजन तथा जलपान तपस्वी भंडारा में ही करें। एक-एक डायरी व पेन अनुभव लिखने के लिए साथ में लेते आएंगे। शेष व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। भंडारे चलेंगे, सादा भोजन बनेगा, रहन-सहन साधारण रहेगा। गुरु महाराज की दया की बरसात होगी, दया मिलेगी उन लोगों को जिनका हृदय निर्मल होगा, जिनमें भाव-भक्ति और मालिक से मिलने की तड़प होगी।