CG ब्रेकिंग : साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, शहीद ASP आकाश गिरपूंजे की पत्नी बनेगी DSP….

रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव आज बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दे रहे हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि शहीद की पत्नी को डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी गई है। सुकमा में 9 जून को एसपी आकाशराव की शहादत हुई थी।
मंत्रिपरिषद ने सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 09 जून 2025 को बम विस्फोट की घटना में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत और अदम्य वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि इसी साल जून महीने में नक्सली ब्लास्ट में बहादूर पुलिस अफसर आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गये थे।। शहीद एडिश्नल एसपी आकाश राव की गिनती पुलिस महकमे में बेहद ही होनहार, बहादूर और अनुशासित पुलिस अफसरों में होती थी। उन्हें बहादूरी के लिए वीरता पदक से भी सम्मानित किया गया था। पुलिस सेवा में आने से पहले वो बैंक में अफसर थे। बैंक में नौकरी करते हुए ही उन्होंने CGPSC की परीक्षा दी और फिर राज्य पुलिस सेवा के लिए चुने गये थे। आकाश राव मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे, लेकिन कई सालों पहले उनका पूरा परिवार रायपुर में बस गया था।
2013 बैच के जांबाज अफसर थे आकाश
आकाश राव गिरपुंजे 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे। ट्रेनिंग के बाद बतौर प्रोबेशनर उनकी पहली पोस्टिंग नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में हुई थी। अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान ही आकाश राव ने कई बड़े नक्सल आपरेशंस में हिस्सा लिया और सफल अभियान चलाया।