छत्तीसगढ़

CG – पुजारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा : पत्नी के साथ अफेयर से नाराज पति ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर। बिलासपुर की तखतपुर ब्लॉक के परसाकापा गांव में पाठ बाबा मंदिर में पुजारी की हत्या का खुलासा हो गया। की वजह अवैध प्रेम संबंध बना। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है।

मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार, तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी की लाश खून से लथपथ पाई गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एसएसपी राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे।

अवैध संबंध बना मौत का कारण

पुलिस ने शुरुआती जांच में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और आरोपियों की पहचान में जुट गई। मामले में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ मृतक पुजारी का अवैध संबंध था। मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया था। इससे आरोपी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था। आरोपी को मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर था।

पूजा करने के बहाने बुलाकर उतारा मौत के घाट

इसी का बदला लेने आरोपी ने सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध होने के दौरान ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर हत्या कर दी और मौके से सभी फरार हो गए।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना टीम और ACCU टीम की सक्रियता के चलते कुछ घंटों के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

मुख्य आरोपी – सुरेश धुरी पिता बंशीलाल धुरी उम्र 38 वर्ष निवासी तखतपुर चूलघटरोड

आरोपी हेमकुमार धुरी पिता हरिराम धुरी उम्र 26 वर्ष साकिन डढहा वार्ड 10 बोदरी थाना चकरभाटा

आरोपी मुकेश धुरी पिता चंद्रप्रकाश धुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमौरा थाना जरहा गांव जिला मुंगेली

आरोपी धनराज बंदे पिता जवाहर लाल बंदे उम्र 21 वर्ष बनाक चौक माता चौरा के पास सिरगिट्टी

इसके अलावा एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button