Chhattisgarh Rain Alert: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, Yellow अलर्ट जारी,जाने कहां कैसा रहेगा मौसम

डेस्क : मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने कहा है कि, अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 7 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में इजाफा शुरू हो सकता है। इसको लेकर दुर्ग संभाग में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।
एक द्रोणिका समुद्र तल से बिकानेर जयपुर, आसनसोल होते हुए कोलकाता व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके अलावा उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के आस-पास चक्रवात बना हुआ है। इसके असर से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
“रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। गरियाबंद जिले के राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है।