CG – राजधानी में पेड़ पर लटका हुआ मिला शव, मचा हड़कंप, हत्या या फिर…..जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां तेलघानी नाका इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम और गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव की स्थिति को देखकर पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है हालांकि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। गंज थाना क्षेत्र में मिलने वाली यह लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है जिससे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं और आसपास के क्षेत्रों में किसी तरह के सुराग जुटाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।