छत्तीसगढ़

मस्तूरी के हिर्री में मिली नौ जवान की लाश होली खेलने निकला था युवक जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//भले ही शासन प्रशासन होली के पूर्व अपराध रोकने के लिए कितनी भी प्रयास करलें कितना भी शांति समितियों की बैठक करलें पर हुडदंगी आसामाजिक तत्व सुधरने को तैयार नहीं है और कोई ना कोई ऐसा घटना कर ही देते हैँ जिससे क्षेत्र में डर और भय का माहौल बन जाता हैँ ताज़ा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री से सामने आया हैँ जहाँ एक युवक की शनिवार सुबह गाँव वालों नें मृत अवस्था में डेड बॉडी देखी और धीरे धीरे ये बात पुरे गाँव में फ़ैल गई तब इसकी सुचना नजदीकी थाना मस्तूरी में दी गई जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस नें लड़के का पहचान राहुल कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे निवासी हिर्री के रूप में किया घर वाले बताते हैँ की कल युवा राहुल होली खेलने निकला था उसके बाद घर ही नहीं आया इस पुरे मामले कों मस्तूरी पुलिस हत्या के एंगल से जाँच कर रही हैँ पता लगाया जा रहा हैँ की युवा राहुल कल किसके किसके साथ था

मस्तूरी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

अगर देखा जाय पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तो पता चल जाएगा की मस्तूरी थाना क्षेत्र में लगातार मर्डर चोरी अवैध शराब बिक्री अवैध कबाड़ का गढ़ बन चूका हैँ इस क्षेत्र में लगातार अपराधी घटनाओं कों अंजाम दे कर निकल जा रहें हैँ जिससे निश्चित रूप से पुलिसिंग पर लगातार सवाल खड़े हो रहें हैँ और जब भी ऐसी घटना होती हैँ एक ये भी सवाल खड़ी होती हैँ क्या मस्तूरी पुलिस रात्रि गस्त कों लेकर सीरियस नहीं हैँ हम ऐसा इसलिए कह रहें हैँ क्यों की कुछ महीने पहले थाना से महज 200 मीटर की दुरी से ही रात में चोरो नें कई दुकानो के ताले तोड़े थे और पुलिस चोर कों नहीं पकड़ पाई थी बल्कि दुकान के मालिक नें ही चोर कों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।

Related Articles

Back to top button