CG – युवक की मिली लाश : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या या फिर… इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वाड्रफनगर में एक युव का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिला है। युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में जुट गई है कि, युवक की हत्या की गई है या किसी हादसे में उसकी मौत हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अजगरा नाले की है। यहां एक युवक का शव मिला है। युवक के शव पर कई जगह जलने के निशान है। ऐसा माना जा रहा है कि, युवक की मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई है। वहीं युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है कि, युवक की हत्या की गई है या फिर किसी हादसे में उसकी मौत हुई है।