CG – होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर इस होटल को किया सील……

महासमुंद। नेशनल हाईवे पर चकाचौंध भरे होटल जय पैलेस रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए इस होटल को सील कर दिया है। यह कार्रवाई अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 18 के तहत की गई है।
जानकारी के अनुसार, सरायपाली थाना में 29 मार्च 2025 को एक पीड़िता ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में जांच के दौरान जब पुलिस ने पीड़िता से गहराई से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उसने बताया कि उससे अनैतिक व्यापार (देह व्यापार) कराया जा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने पीड़िता को घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक की और प्राप्त तथ्यों के आधार पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में रिमांड पर भेजा जा चुका है।
पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि घटनास्थल विकास रेस्टोरेंट के ऊपर स्थित जय पैलेस होटल, नेशनल हाईवे-53, मेन रोड, सरायपाली में है, जहां आमजन का आना-जाना होता है। होटल संचालक द्वारा इस होटल का उपयोग वेश्यावृत्ति के अड्डे के रूप में किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया।