छत्तीसगढ़
CG – डालेश्वरी पाण्डे के काव्य संग्रह ‘जगत जननी’ पुस्तक का विमोचन आज जगन्नाथ मंदिर में किया गया…

जगदलपुर। डालेश्वरी पाण्डे के काव्य संग्रह ‘जगत जननी’ पुस्तक का विमोचन आज जगन्नाथ मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, महापौर संजय पाण्डे, पद्मश्री धरमपाल सैनी, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा,उर्मिला आचार्य, सुषमा झा, सुधा परमार, करमजीत कौर, सनत कुमार जैन, शशांक सेंडे, श्री नरेंद्र जी आदि उपस्थित रहे।