कमार समाज का भवन नॉलेज सेंटर के रूप में विकसित होगा, समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी मिलेगी…शासकीय योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने की भी व्यवस्था होगी…
कलेक्टर श्री मिश्रा ने की कमार समाज प्रमुखों से चर्चा, विकास के लिए हरसंभव मदद का आवश्वासन भी दिया
धमतरी …कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा आज नगरी में नवनिर्मित कमार समाज भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमार समाज के प्रमुखों से चर्चा की और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उनके जीवन में बदलाव लाने की बात कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कमार समाज भवन को नॉलेज सेंटर के अनुरूप विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस भवन में कमार समाज के लोगों की सामाजिक, सांस्कृतिक पहचानों से लेकर उनके जीवन आधारित उपयोग की जाने वाली सामग्री, देवी-देवता, वेशभूषा, औजार, निर्मित सामग्री आदि को केन्द्रीत करते हुए चित्रों और भौतिक सामग्रियों को रखा जायेगा, ताकि अन्य लोगों को भी इस समाज की विस्तृत सांस्कृतिक विरासत, जीवन शैली, खान-पान की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि भवन में कमार जनजाति के लोगों के लिए एक कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की जाये, ताकि यहां से उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और उन्हें उसका लाभ लेने के लिए भी प्रशासकीय मदद मिल सके…
कलेक्टर श्री मिश्रा से चर्चा करते हुए कमार समाज के ब्रांड एम्बेसेडर श्री सरोज नेताम ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा पहले हमारा समाज पिछड़ा हुआ था, जहां शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन इन दिनों शासन-प्रशासन द्वारा जो सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन का काम सराहनीय है। हमारे लिए आवश्यक दस्तावेज, झोपड़ी की जगह पक्का मकान, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, बरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, गांव से शहर तक जाने हेतु सड़क, बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि हॉल ही उसे देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जनमन के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था, जहां उसने अपने समाज के जीवनशैली और जनमन योजना से जुड़ने के बाद आये बदलाव को इतने बड़े मंच में रखा। इस अवसर पर कमार समाज के श्री गजेसिंह मरकाम, रतनू कमार, बिसम्बर सोरी, हरेलाल कमार, सोधे लाल कमार और बजरंगी कमार ने बताया कि जिला प्रशासन के पहल से हम कमार वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमें शिक्षा, सड़क, पक्का मकान, बिजली, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से हमारे जिला प्रशासन के पहल से हम कमार वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमें शिक्षा, सड़क, पक्का मकान, बिजली, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से हमारे जीवन में बदलाव आया है। इसके लिए उन्होंने शासन का धन्यवाद किया।वन में बदलाव आया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और शासन का धन्यवाद किया।