अन्य ख़बरें
जजगा चिटकीपारा पुल के ऊपर खड़ी बुलेट को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी,सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल।
A speeding Scorpio vehicle hit a Bullet parked on the Jagga Chitkipara bridge, two youths were injured in the road accident.
मंडल महामंत्री व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने उपचार हेतु लखनपुर लेकर गया।
*नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार*:–लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा चिटकिपारा पुलिया के ऊपर खड़ी बुलेट को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने ठोकर मार दी बुलेट सवार राहुल दास पिता प्रयाग दास 25 वर्ष ,विशाल दास पिता राजू दास 16 वर्ष ग्राम सलका थाना उदयपुर निवासी को हाथों पैरों में चोट आई है। जिसे उपचार हेतु मंडल महामंत्री व लखनपुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना 22 जुलाई दिन मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है।