जिला समाचार

CG – पाली के जंगल मे चल रहे बावनपरी के फड़ पर कटघोरा पुलिस का छापा: 1 लाख से अधिक की रकम जब्ती के साथ 15 जुआरी हिरासत में एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर

0 पाली पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल.

कोरबा//पाली थानांतर्गत चैतुरगढ़ के निकट जंगल मे सजे बावनपरी के बड़े फड़ में कटघोरा पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में हुई इस कार्रवाई में 15 जुआरी को पकड़ने के साथ 1 लाख रुपए से अधिक के रकम की जब्ती की गई है।

जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली थाना अंतर्गत चैतुरगढ़ के निकट जंगल मे जुए का एक बड़ा फड़ संचालित किया जा रहा है। जिस सूचना के आधार पर उन्होंने कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। जहां बीते सोमवार को दोपहर के वक्त टीम ने जंगल मे घेराबंदी कर जुआ के खेल में लिप्त जुआरियों को धर दबोचा। इस दौरान पकड़े गए लोगों से 14 नग मोबाइल, 17 बाइक और बिलासपुर पासिंग की एक ब्रेजा कार जब्त की गई। साथ ही जुए के दांव में लगे एक लाख से अधिक की रकम भी जब्ती की गई है। संचालित उक्त जुए के फड़ के संबंध में कई लोगो से पूछताछ जारी है और इस संबंध में कई सुराग भी हासिल किए गए है। इस संबंध पर पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी के अनुसार जुआ संचालन के मामले को लेकर जिले भर में पुलिस की सख्त निगरानी बढ़ा दी गई है तथा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जुए के फड़ को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

कार्रवाई को लेकर पाली पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
जिस तरह से एसपी श्री तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस ने पाली क्षेत्र में दबिश देकर संचालित जुए के फड़ पर कार्रवाई की है, उससे पाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है। क्या पाली पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी नही थी या कार्रवाई करने से हिचकिचा रही थी अथवा पाली पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर है? बहरहाल जो भी हो लेकिन इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस की पोल खुल गई है और उनके दायित्वों पर सवाल उठने लगे है। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने अपराध पर अंकुश लगाने और जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाने के जिस सोच और उद्देश्य के साथ उप निरीक्षक जितेंद्र यादव को पाली थाने का कमान सौंपा, उस उद्देश्य में उप निरीक्षक खरे उतर नही पाए और उनकी निष्क्रियता के फलस्वरूप एसपी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र में चल रहे बावनपरी के खेल का भंडाफोड़ किया है।

Related Articles

Back to top button