CG – आम आदमी पार्टी ने बस्तर में आदिवासियों के शोषण और सरकारी विफलताओं के खिलाफ उठाई आवाज, गृहमंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाकर करेगी विरोध…

आम आदमी पार्टी ने बस्तर में आदिवासियों के शोषण और सरकारी विफलताओं के खिलाफ उठाई आवाज, गृहमंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाकर करेगी विरोध।
दंतेवाड़ा, बस्तर। आम आदमी पार्टी ने दंतेवाड़ा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाकर बस्तर में हो रहे आदिवासियों के उत्पीड़न, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और किसानों की बदतर स्थिति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। आप नेता समीर खान ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर के संसाधनों को अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों को सौंपने में लगी हुई है, जबकि बस्तर के आदिवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी चरम पर है। स्थानीय युवक रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। किसान दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। ना उनके लिए कोई योजना है, ना कोई सहायता। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों की मौतें हो रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार और उसके प्रतिनिधि खामोश हैं।
आप नेता बल्लू भवानी ने आरोप लगाया कि जब-जब भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनी है, आदिवासियों को जेलों में डालने और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों को फर्जी मामलों में फंसाने का काम किया गया है। एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में खोलने की वर्षों पुरानी मांग आज तक अनसुनी है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार से वंचित रखा गया है।
बस्तर में हजारों की संख्या में कैंप खुले हैं, लेकिन बच्चों के लिए ना शिक्षा की उचित व्यवस्था है, ना स्वास्थ्य की। मजबूरी में बच्चों को दूसरे राज्यों में पढ़ाई और इलाज के लिए जाना पड़ता है। यह डबल इंजन की सरकार की असलियत उजागर करती है।
बीजापुर में हाल ही में नीतीश ध्रुव,की मौतें स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण हुईं, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन हैं। आम आदमी पार्टी इस अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़ी है और बस्तर की जनता की आवाज संसद तक पहुंचाने का संकल्प दोहराती है।