छत्तीसगढ़

CG – फरार हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने धारदार हथियार सहित धर दबोचा, आतंक फैलाने बना रखा था ये ग्रुप…..

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेवर ग्रुप के कुख्यात बदमाश नरेन्द्र गेंडले उर्फ बबलू गेंडले को धारदार स्टील का चापड़ दिखाकर लोगों में भय फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चाकूबाजी के लिए बदनाम हो रहे बिलासपुर जिले के तखतपुर और आसपास के गांव में तेवर ग्रुप का आंतक बना हुआ था। ग्रुप के लीडर व बदमाश नरेंद्र उर्फ बबलू गेंदले व साथ हाथ में धारदार चापड़ लहराते थे और रंगदारी करते थे। जाहिर सी बात है कि घर परिवार या अकेले आने जाने वाले हाथ में हथियार लहराने वालों से भयभीत हो ही जाता था। इस बात का फायदा तेवर ग्रुप के सरगना सहित गैंग के साथी उठा रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके नरेंद्र उर्फ बबूल गेंदले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बबलू गेंदले बीते दो महीने से फरारी काट रहा था। दो महीने पहले देवांगन होटल के मालिक से मारपीट करने के बाद फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बबलू के खिलाफ धारा 296,115(2),351(2),3(5) BNS के तहत एफआईआर दर्ज किया था। तब से बबलू फरारी काट रहा था। तखतपुर पुलिस को जरिये मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम मोढे चौराहा तखतपुर के पास फरार आरोपी नरेन्द्र गेंडले हाथ में धारदार हथियार रखा है। जिससे लोग भयभीत हो रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंच कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से धारदार चापड जब्त कर धारा 25.27 आर्म्स एक्ट एवं पूर्व के प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध थाना तखतपुर में 05 प्रकरण दर्ज है:-

Related Articles

Back to top button