छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री संभागीय माहरा समाज भवन का किया लोकार्पण, उसके बाद पहली बार इस भवन में संभागीय बैठक किया गया जिसमे संभागीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे…

जगदलपुर‌। संभागीय माहरा समाज भवन उद्घाटन/लोकार्पण के बाद पहली बार इस भवन में संभागीय बैठक किया गया जिसमे संभागीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाज पदाधिकारी ने शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया

आकाश कश्यप ने कहा समाज के बैठक करने करने के लिए पहले निश्चित जगह नहीं था समाज को बहुत परेशानी होती थी अब सामाजिक भवन होने से समाज के विकास में बहुत मदद मिलेगी माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद

बैठक में शामिल संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, विनय सोना, bichem pondi, संतोष, प्रकाश नागेश, फूल सिंग बघेल, भरत चालकी, भुवने, मंगलू राम,राजू मेहरा , राजेन्द्र बघेल,कन्या सोना, आकाश कश्यप , अमल बैस, डीकेश, गणेश नागवंशी, गोपाल नाग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button