CG:आदर्श आचार संहिता का उनल्घन करने करने पर दण्डातय कार्यवाही करने का शिकायत उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पास हुआ.. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 48 घंटे के अंदर जांच करने के लिए निर्देश दिये…बेमेतरा भाजपा जिलाध्यक्ष ने किये शिकायत
अजय साहु भाजपा जिलाध्यक्ष ने किये शिकायत
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू ने किये उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू ने लिखित में शिकायत किए हैं की बेमेतरा जिला में साजा जनपद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश वर्मा का कल दिनांक 31/01/2025 को जनपद कार्यालय में अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी में बैठकर मिडिया से सवांद किया गया है, इसका प्रमाण फोटो एंव विडियो के माध्यम से आप तक प्रस्तुत कर रहा हूं ये कृत्य आदर्श आचार सांहिता का उनल्घन है, और यह सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी जनपद CO संतोष घोषले की जानकारी में हुआ है। अतः जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा एंव साजा जनपद CO संतोष घोषले के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही किया जावे
जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ROरिटर्निंग ऑफिसर साजा को 48 घंटे के अंदर जांच कर कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए