बहतरा रोजगार सहायक सरिता यादव की बिलासपुर कलेक्टर से हुई शिकायत आवास प्लस सर्वे में अवैध नगदी वसूली का हैँ आरोप जाँच टीम का इंतजार पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//बहतरा के ग्रामीणों नें बिलासपुर कलेक्टर से रोजगार सहायक सरिता यादव के खिलाफ लिखित शिकायत किया हैँ और बताया हैँ कि ग्राम पंचायत बहतरा जनपद पंचायत मस्तुरी में शासन के आदेशानुसार सरिता यादव रोजगार सहायक के द्वारा आवास प्लस सर्वे का कार्य किया जा रहा है किन्तु रोजगार सहायक के द्वारा प्रति हितग्राहियो से 200रू वसुल किया जा रहा है जो हितग्रही 200रू दे रहा है। उसी का आवास प्लस का सर्वे हो रहा है। जो हितग्राही 200रू नही दे रहा है उनका आवास प्लस का सर्वे रोजगार सहायक द्वारा नहीं किया जा रहा है रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत बहतरा में निडर होकर आवास प्लस में राशि वसुल कर सर्वे किया जा रहा है मैं सूरेखा पटेल ग्राम पंचायत बहतरा का नव निवाचित सरपंच हूँ ग्राम पंचायत क्षेत्र के आवास प्लस की हितग्राही द्वारा मुझे बताया गया कि हम लोगो से प्रति हितग्राही से 200 रू.वसुलकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बहतरा के जितने हितग्राही से नगद राशि वसुल किया गया है वह सब ब्यान एवं सबुत प्रस्तुत करने के लिऐ तैयार है अतःआपसे सविनय निवेदन है कि जाँच करा कर उचित कार्यवाही कराने की कृपा करें आगे बताते हैँ पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बहतरा द्वारा रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मस्टर रोल भरने के सम्बंध मे शिकायत किया गया था पर जांच के दौरान फर्जी पाये जाने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही जाँच कमेटी के द्वारा नहीं किया गया शायद इसी कारण रोजगार सहायक सरिता यादव निडर हो गई है और अवैध रूप से प्रत्येक कार्य के लिए आम जनता से राशि लिए बिना कार्य नही करती है आपसे से प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत बहतरा के रोजगार सहायक के उपर जांच कर कडी शासनात्मक कार्यवाही की जाए और ग्राम पंचायत बहतरा से इसे अन्य पंचायत मे भेजने की महान कृपा करे।
इस विषय में हमने सरिता यादव से जब जानने का प्रयास किया और कॉल किया तो वो हम पर ही अपनी भड़ास निकालने लगी और बोलनें लगी की आप ही शिकायत किए हैँ मै सब जानती हूं आप 24 न्यूज़ वाले हो जब की इस न्यूज़ से हमारा कोई लेना देना नहीं हैँ देखना होगा कब जाँच होती हैँ और कब गाँव वालों कों न्याय मिलता हैँ वैसे बात बहतरा की करें तो ये बात सच हैँ की रोजगार सहायक सरिता यादव के खिलाफ पूर्व में भी गड़ बड़ झाड़ा करने का आरोप था जिसकी जाँच भी हुई थी और पर्याप्त सबूत भी मिला था पर भगवान जाने किसने इन अधिकारीयों के आँखों पर पट्टी बांध रखी हैँ जो बार बार शिकायत के बाद भी इनकों अभयदान दे रहें हैँ अब ग्रामीणों कों सिर्फ और सिर्फ जाँच टीम का इंतजार हैँ।