मस्तूरी ब्लॉक में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल नियमों को ताक पर रख कर एक साथ 5 में से 3 शिक्षक छुट्टी पर अब कैसे होंगी बच्चों की पढ़ाई जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//आखिर स्कूलों में चल क्या रहा हैँ क्यों सरकारी स्कूलों में इतनी लापरवाही बरती जा रही हैँ और हद तो तब हो जाती हैँ जब ये नियमों को ताक पर रख काम शुरू कर देते हैँ आज हम आपको जयरामनगर के आगे के गाँव के मिडिल स्कूल का हाल बता रहें हैँ यहाँ हम तक़रीबन 10:20 में पहुंचे और देखा की प्राथमिक शाला में तो दोनों शिक्षक उपस्थित थे पर मिडिल स्कूल में पदस्त 5 शिक्षकों में सिर्फ 2 ही स्कूल में उपस्थित मिले जब हमने ये बात प्रधान पाठक से पूछा तो वो कहती हैँ की पहले आप अपना परिचय दीजिये फिर जानकारी देंगे हमने अपना नाम और काम दोनों बताया तब उन्होंने बताया की तीन शिक्षक छुट्टी पर हैँ आज जिनमे एक शिक्षिका लम्बी छुट्टी पर हैँ और बचे दो शिक्षक आज किसी आवश्यक काम से लीव लिए हैँ जब हमने जानकारी जुटाया तो पता चला की शिक्षिका 1 तारीख से छुट्टी पर हैँ जिनकी छुट्टी बी ई ओ ऑफिस से पास हुआ हैँ पर बाकी दो शिक्षक छुट्टी में हैँ ये बात प्रधान पाठक नें बताई पर ये छुट्टी कहाँ से ली गई हैँ इसकी जानकारी हमारे पास भी नहीं हैँ अब हम आपको गवर्नमेंट का रुल बताते हैँ जो स्कूलो में लागु होता हैँ नियम कहता हैँ की अगर स्कूल में 5 शिक्षक पदस्त हो तो एक साथ 3 शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी जा सकती क्यों की ये नियम के विरुद्ध हैँ एक दिन में एक साथ 50% शिक्षक ही छुट्टी ले सकते हैँ पर यहाँ ऐसा नहीं हैँ यहाँ 1 शिक्षक तो पहले से ही लीव पर हैँ ऊपर से दो शिक्षक फिर छुट्टी पर चलें गए तो बच्चों का पढ़ाई का क्या होगा ऐसे में बच्चों की चिंत्ता कौन करेगा क्या ऐसी लापरवाही बर्दास्त लायक हैँ क्यों यहाँ लगातार स्कूलों में ऐसी समस्या देखने मिल रही हैँ क्या इसपर कभी सुधार होगा या लगातार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते रहेगा।