छत्तीसगढ़

CG – सोन को बदनाम करने का षड्यंत्र भड़की सरपंच तारा साहू परियोजना अधिकारी का एक्शन जाँच टीम के सामने हितग्राहियों नें कही ये बात मुखिया नें जारी किया लेटर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सोन में कुछ दिनों पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2 और 3 में अनियमित्ता को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे जिस पर खूब हो हल्ला भी हुआ और गांव को बदनाम करने का पूरा षड्यंत्र रचा गया इन सब से ग्राम पंचायत की सरपंच तारा मोती साहू भी बहुत दुखी हुई और उन्होंने लगातार हो रही मीडिया बाजी पे दुख ब्यक्त करते हुए कहा की जिसने भी गाँव को बदनाम करने का ये घिनौना कार्य किया हैँ उसको छोड़ेगी नहीं ये उनके गाँव को बदनाम करने की साजिश थी जिससे उनका गाँव सोन क्षेत्र में बदनाम हो रहा हैँ यह पूरा मामला तब और गंभीर हो गया जब मस्तूरी महिला बाल विकास विभाग के मुखिया परियोजना अधिकारी के पास पहुंच गया उन्होंने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए जांच टीम का गठन कर दिया और जांच टीम बीते गुरुवार को ग्राम पंचायत सोन पहुंची जहां बारी-बारी से तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों में हितग्राहियों को बुलाकर सरपंच की उपस्थिति में जांच टीम द्वारा पूछताछ कर जांच की गई जिस पर सभी हितग्राहियों ने लगातार पोषण आहार मिलने और किसी प्रकार की अनियमित्ता नहीं होने की बात अधिकारियों के सामने सरपंच की उपस्थिति में कही है जिस पर सरपंच तारा मोती साहू ने भी अपने सील मोहर के साथ एक लेटर जारी किया है, उन्होंने लिखा है आज दिनांक 18.9.2025 को ग्राम पंचायत सोन के तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच समिति के समक्ष बताया गया कि ग्राम पंचायत सोन में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2, व 3 का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है जहां हितग्राही लगातार पोषण आहार से लाभान्वित हो रहे हैं तीनों केंद्रों में किसी प्रकार की कोई अनियमित्ता नहीं है कार्यकर्ता और सहायिका बराबर अपना काम कर रहे हैं जिसकी जांच ग्राम पंचायत सोन सरपंच तारा मोती साहू द्वारा समय-समय पर किया जाता है तारा मोती साहू सरपंच सोन।

Related Articles

Back to top button