चाकाबुड़ा विद्यालय परिसर में भरा पानी,पढ़ाई हुई पूर तरह प्रभावित,पुल टूटने से इस गांव से संपर्क भी टूटा,रातभर की भारी बारिश ने प्रशासन के व्यवस्थाओं की खोली पोल, पढ़ें पूरी ख़बर….
नयाभारत कोरबा बिलासपुर संभाग में बीते 3 दिनों से बारिश का कहर जारी है। जिले के कटघोरा क्षेत्र ग्राम
चाकाबुड़ा में बीती रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
विद्यालय में भरा पानी
चाकाबुड़ा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया है,कक्षाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल तक पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
आपको बताते चले विद्यालय भवन के साथ परिसर की जल निकासी की व्यवस्था काफी समय से जर्जर स्थिति में है। बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था न हो पाने के कारण यह स्थिति बनी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब बारिश के कारण विद्यालय परिसर में पानी भरा हो। हर साल मानसून में इसी प्रकार की परेशानी सामने आती है।
चाकाबुड़ा को बाॅंकीमोंगरा नगर से जोड़ने वाला पुल बहा
निरंतर हो रही बारिश की वजह से चाकाबुड़ा देवरी बाॅंकीमोंगरा को जोड़ने वाली वर्षों पूरी पुल कल दोपहर लगभग 2:30 में पूरी तरह से भरभरा के टूट के बह गया है। जिससे कि ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नौकरी पेशा लोगों के साथ स्कूली छात्र छात्रों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लगभग 20 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।
कुंभकर्णी नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार
लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है । गाँव के अन्य हिस्सों में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई रास्तों पर पानी अत्यधिक मात्रा में बह रहा है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर की जल निकासी व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार किया जाए साथ ही आवागमन की क्षतिग्रस्त पुल की जगह वर्तमान में कोई वैकल्पिक व्यवस्था अतिशीघ्र की जाय।