छत्तीसगढ़

CG-हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा,होली का विवाद और पुरानी दुश्मनी बनी वजह,चार गिरफ्तार,जाने मामला…

दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुए हिस्ट्री शीटर अवतार मरकाम की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।

डेस्क : दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुए हिस्ट्री शीटर अवतार मरकाम की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पूरी घटना पूरी सोची समझी प्लान के तहत अंजाम दी गई। होली में विवाद व पुरानी रंजिश इस हत्या की मुख्य वजह बनी है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या की में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं चौकी जेवरा सिरसा ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें शुक्रवार देर रात लगभग 10:30 बजे जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के चिखली स्थित इंदर ढाबा के पास निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या कर दी गई। सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार मरकाम को बियर पीने बुलाया। जब अवतार बियर पीने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम पर हमला कर दिया। अवतार के गाल, कान, सीने में धारदार हथियार से वार किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटना के गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों के सभी संभावित स्थानों दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग से पकड़ कर हिरासत में लिया गया। इसके बाद सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान एवं होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया।

पुरानी दुश्मनी के कारण बनाया प्लान

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में अवतार ने मुकेश के साथ मारपीट की थी। दीपक ठाकुर का अवतार के भाई के साथ विवाद होने से अवतार ने अपने भाईयों के साथ मिलकर दीपक का पैर तोड दिया था। होरी लाल का दीपक के साथ दोस्ती होने से अवतार ने होली पर्व के दौरान होरी लाल के साथ मारपीट की थी। उक्त सभी घटनाओं के कारण अवतार से दुश्मनी रख रहे थे और उसकी हत्या की प्लानिंग शुरू की थी। इसके बाद अवतार मरकाम को पीने के लिए बुलाने पर सभी सहमत हुए। लेकिन इन्हें पता था कि अवतार इनके बुलाने से नहीं आएगा इसलिए इन लोगों ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार को प्लान में शामिल किया।

बियर पीने के बहाने बुलाया था ढाबा

पुलिस ने बताया कि अवतार मरकाम की सोना से बातचीत होती थी। इसका फायदा उठाते हुए दीपक ठाकुर ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार से बोला कि वह उसे बियर पिलाने के बहाने बुलाए और उसके बाद का काम वह सभी कर लेंगे। इसके बाद सोना ने अवतार को फोन कर इंदर ढाबा चिखली बुलाया और हम सभी एक साथ दीपक ठाकुर की एक्सयूवी गाड़ी से इंदर ढाबा पहुंचे। अकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर गाडी के पास खडे रहे एवं मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान तीनों गाडी से दूर अंधेरे में छुपकर अवतार मरकाम के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही अवतार मरकाम दीपक और अकाश मजूमदार उर्फ सोना के पास पहूंचा तो चिरा, बाती और मसान तीनों अवतार को पीछे से घेरते चाकू से अवतार के कान गला, और सीने में ताबडतोड हमला कर अवतार को अधमरा छोड़ कर भाग गये। इससे उसकी मौत हो गई। उक्त पूरी कार्रवाई में एसीसीयु से एएसआई पूर्ण बहादूर, गुप्तेश्वर, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक तिलेश्वर, फारूक खान, जी रवि, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श एवं समस्त स्टाफ चौकी जेवारा सिरसा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और अपराधिक रिकार्ड

अकाश मजुमदार उर्फ सोना पिता सनत मजुमदार, उम्र 36 साल, साकिन प्रेम नगर, सिकोला भाठा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग। पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 10 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

मुकेश चौहान उर्फ चिरा पिता हरेन्द्र चौहान, उम्र 22 साल, साकिन हनोदा रोड, गलैक्सी अटल आवास, थाना पद्यनाभपुर, जिला दुर्ग। पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 07, आबकारी एक्ट 01, एनडीपीएस एक्ट 01 एंव 02 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

अमन साहू उर्फ मशान साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 25 साल, साकिन ब्लाक नं. 83, मकान नं. जी04 बाम्बे आवास उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग। पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 07 प्रकरण जिसमे मारपीट के 04, लूट 01, चोरी 01 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है ।

04 होरी लाल पटेल उर्फ बाती पिता बउवा पटेल, उम्र 25 साल, साकिन आर्युवेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग। पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 13 प्रकरण जिसमे मारपीट के 12 एंव 01 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
फरार आरोपी

दीपक ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 27 साल, निवासी सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग। पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 15 प्रकरण जिसमे हत्या का प्रयास 01, मारपीट के 10, आर्म्स एक्ट 02, 01 जुआ एक्ट एंव शासकीय कार्य में बाधा का 01 प्रकरण दर्ज है।

Related Articles

Back to top button