CG-खेत में काम कर रहे थे दंपती, तभी आसमान से आई आफत,पति की मौके पर मौत,पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल

डेस्क : न्यायधानी बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आकाशीय बिजली गिर गयी. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि पत्नी की हालत गंभीर है.
आकाशीय बिजली गिरी
जानकारी के मुताबिक़, घटना तखतपुर के भथरी गांव की है. मृतक की पहचान ग्राम भथरी निवासी छोटू कैवर्त (28 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि संगीता कैवर्त (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जारी है.
गुरुवार शाम छोटू कैवर्त अपनी पत्नी संगीता कैवर्त के साथ खेत में काम कर रहा था. खेत की बाड़ी में सब्जी लगा रहा था. इसी बीच शाम करीब 5:30 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और आसमान से बिजली गिरी. दोनो पति पत्नी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
पति की मौत, पत्नी गंभीर
इस घटना में छोटू कैवर्त की मौके पर मौत हो गयी. पत्नी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद आसपास लोगों की चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने छोटू कैवर्त को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहाँ उसका इलाज जारी है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद गाँव में मातम पसर गया है. परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है.