पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।
The cricket competition was inaugurated by former district member Dharmendra Jharia.
लखनपुर सितेश सिरदार:-
ग्राम पंचायत गुमगराकला (लखनपुर) में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झारिया के द्वारा खेल मैदान में पूजा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया! शुभारंभ मैच गुमगराखुर्द और मेंड्रा कला के बीच खेला गया, मेंड्रा कला की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 47 रन ही बना सकी जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुमगरा खुर्द की टीम रोमान्चक मुकाबले मे 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिये!
दूसरा मैच यंग स्टार कोरजा और गुमगरा कला के बीच खेला गया जिसमें कोरजा की टीम बहुत ही कठिन संघर्ष और रोमांचक मुकाबले में 2 रन से विजयी रही!इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया, सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रताप सिंह उर्रे, पूर्व सरपंच लोकनाथ उर्रे, गुमगराखुर्द सरपंच प्रतिनिधि गुड्डु मरावी, उपसरपंच गोलू साहू, घुरवा पैकरा, शिवलाल साहू, रमेश साहू, कपूर साहू , गौरी मरावी , सुजीत कुशवाहा, अजित कुशवाहा, दिनेश यादव पिंटू यादव अभिमनु पैकरा आदि ग्राम के सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे !!