जिला समाचार
CG सुकमा : कुन्ना पंचायत और मिचवार पंचायत के बीच का पुलिया भारी बारिश के कारण टूट गया : देवा मंडावी, कुन्ना पूर्व जनपद अध्यक्ष, छिन्दगढ़

सुकमा। सुकमा जिले के छिन्दगढ़ कुन्ना पंचायत और मिचवार पंचायत के बीच पुलिया भारी बारिश के कारण टूट गया, जिससे वहां के रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश गिरने से नदी – नाले उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। भारी मात्रा में बारिश होने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। यात्री बस भी उस वजह से बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने निवेदन है कि जो पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है उसकी मरम्मत जल्द से जल्द कर दी जाए, ताकि लोगों को आने – जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।