छत्तीसगढ़

CG – आसमान से आई आफत : भीषण बारिश के बीच टूटा आसमानी कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, गांव में शोक का माहौल…..

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और वज्रपात का कहर जारी है। कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा जनजातीय महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और राम बाई के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार की सदस्य थीं।

हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों महिलाएं जंगल में किसी कार्य से गई हुई थीं। अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

राज्यभर में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। रायपुर में बीते 72 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

Related Articles

Back to top button