ओडीएफ घोषित गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण शौचालय निर्माण की कर रहे मांग,घरों में शौचालय नहीं होने शौच के लिए जंगल जाने को ग्रामीण मजबूर ।
More than a dozen villagers of the village declared ODF are demanding construction of toilets. Due to absence of toilets in the houses, villagers are forced to go to the forest for defecation.
((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर))
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के टपरकेला ओडीएफ़ घोषित ग्राम है जहां एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर में शौचालय नहीं होने से शौच के लिए जंगल जाने को मजबूर है, साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन से शौचालय निर्माण कराया जाने की मांग की है, जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरकेला के वार्ड क्रमांक 4 में निवासरत लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों में शौचालय नहीं होने से जंगल या खेत की ओर विगत दो वर्षों से शौच जाने को मजबूर है,इस दौरान उन ग्रामीणों को मच्छर सहित कई जहरीले जीव जंतुओं का डर बना रहता है वही उन ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,यही नहीं बाहर शौच जाने में जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों के द्वारा गांव के ग्राम सभा में सरपंच सचिव से शौचालय निर्माण कराया जाने की मांग की गई थी परंतु अब तक ग्रामीणों के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका उन्होंने शासन प्रशासन से शौचालय निर्माण कराय जाने की मांग की है।