धमतरी

आश्रम आवासीय परिसर के बच्चों को टीशर्ट,लोवर और जूता का किया गया वितरण…अधीक्षक ने बताया शिष्यवृत्ति के बचत राशि का,हर साल किया जाता है सद्पयोग…


धमतरी…नगरी विकासखंण्ड के आदिवासी आश्रम दुगली के आवासीय परिसर में 5 सितंबर शुक्रवार के दिन 70 अवासीय आदिवासी छात्रों को शिष्यवृत्ति की बचत राशि से जूता मोज़ा, लोअर टी शर्ट,का वितरण निगरानी समिति के उपस्थिति में किया गया।छात्रावास के अधीक्षक लीलाशंकर साहू ने बताया प्रतिवर्ष आवासीय बच्चों को शासन की ओर से शिष्यवृत्ति प्राप्त होती है और खर्च से बचे हुए राशि का उपयोग छात्रो के आवश्यकता की वस्तु आवासीय परिसर में किया जाता है। कार्यक्रम दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी जिला पंचायत धमतरी,चन्द्रभान नेताम उपसरपंच दुगली, निगरानी समिति के सदस्य रोशन नेताम, हुम्मन नेताम, उमेश नागवंशी सहित पालकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button