छत्तीसगढ़

CG – स्कूलों में छुट्टी : जिला प्रशासन ने छुट्टी का जारी किया आदेश, इस कारण बंद रहेंगे स्कूल…..

पेंड्रा। छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा पर मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज क्षेत्र में बाघिन की लगातार मौजूदगी अब ग्रामीणों में चिंता का विषय बन गयी है। कई जगहों पर बाघों के विचरण करते वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच ग्रामीण अंचलों के स्कूलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। लिहाजा बाघों के खौफ से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

गौरेला के ज्वालेश्वर धाम मंदिर के पास बाघ के विचरण के चलते ग्राम पंचायत तंवरडबरा के शासकीय प्राथमिक शाला,शासकीय माध्यमिक शाला और रहवासी आश्रमों छात्रावास में आगामी 3 से 4 दिनों की छुट्टी कर दी गयी है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर ज्वालेश्वर धाम मंदिर के पास मादा बाघ का लगातार विचरण की जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चों पर मंडरा रहे खतरे के बीच ये छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 6 दिनों से लगातार मादा बाघ इस इलाके में विचरण कर रहीहै। लिहाजा किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर ये आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button