छत्तीसगढ़

जुनाडीह जय दुर्गा मील स्थित मिनी ट्रक और बकरा बकरी लोड पिकप में आमने-सामने हुई भिड़ंत पिकप के अंदर फंसा चालक कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर अस्पताल दाखिल उपचार जारी।

There was a head on collision between a mini truck and a goat loaded pickup located at Junadih Jai Durga Mill. The driver was trapped inside the pickup and was taken out after much effort and was admitted to the hospital and his treatment is ongoing.

सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन बकरा बकरी की मौत।

((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:))
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह जय दुर्गा राइस मिल के सामने 13 अगस्त दिन बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे बकरी बकरा लोड पिकप वाहन और मिनी ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि पिकप मिनी ट्रक में जाकर फस गया और पिकप चालक भी गाड़ी के अंदर फंसा रहा, पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पिकप चालक को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से लखनपुर अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी 44 BT 8549 पिकप वाहन में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से बकरी बकरा लोडकर रायपुर जा रहा था,जैसे ही वाहन जुनाडीह राइस मिल के सामने पहुंचा रायपुर से तिल का तेल लेकर बनारस जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 72 CT 4807 से आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद पिअप वाहन मिनी ट्रक में फंस गया। चालक वाहन में फसा रहा, पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकल गया,और उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल पिकप चालक का नाम मोहम्मद इसरार पिता बरकत अली उम्र 47 वर्ष सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश निवासी और दूसरे घायल का नाम असलम बताया जा रहा है।सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन बकरी बकरा की मौत हो गई। वहीं लखनपुर पुलिस के द्वारा दोनों वाहनों को जप्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पिकप चालक की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button