अन्य ख़बरें

कटकोना एसईसीएल के द्वारा बनाए तटबंध और नाली से किसानों का खेत डूबा,किसान परेशान।

Farmers' fields got submerged due to embankment and drain constructed by Katkona SECL, farmers are worried.

जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र झारिया ने किया निरीक्षण।

(नयाभारत सितेश सिरदार:–))लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कटकोना मे आज 3 अगस्त दिन रविवार को सुबह लगभग 10 बजे एसईसीएल के द्वारा बनाए तटबंध और नाली के वजह से लगभग 15 किसानों का खेत पूरी तरिके से डूब गया है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है, जिसको लेकर आज जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार झारिया के नेत्रुत्व में वरिष्ट कांग्रेसी काशीम सिंह,पूर्व उप सरपंच सहदेव सिंह,करीमन राजवाड़े,देवीशंकर राजवाड़े, रवि सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, मनोज राजवाड़े,तिलेश पैकरा,अरुण सिंह,देवेन्द्र कुमार पैकरा, मनबोध विश्वकर्मा,विकाश सिंह, विजय सिंह आदि सभी की उपस्थिती मे किसानो के खेतो का निरिक्षण किये और किसानो को लगातार लगभग 7-8 साल से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियो तक उनके समस्याओं को रख कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button