छत्तीसगढ़

बाँकीमोंगरा के साप्ताहिक बाजार स्थल की अस्तित्व ख़तरे में,लगा है अव्यवस्थाओं का अंबार,नहीं है कोई सुध लेने वाला,देखे पूरी ख़बर…..


नयाभारत कोरबा जिले के नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकीमोंगरा सदैव अपनी अव्यवस्था को लेके सुर्ख़ियों में रहा है। उपेक्षित रहना बाँकीमोंगरा वासियों के लिये कोई नई बात नहीं है,चाहे विकास की बात हो या अन्य मूलभूत सुविधा की स्थिति सब के सामने है।
बाँकीमोंगरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को सोमवारी बाज़ार के नाम से जाना जाता, जो सप्ताह के हर सोमवार को विगत कई वर्षों से लगता आ रहा है। इस सप्ताहिक बाज़ार में बाँकीमोंगरा सहित आसपास के लगभग 15- 16 किमी की दायरे में आने वाले छोटे बड़े सब्ज़ी,फल,अनाज सहित रोजमर्रा के समानों के विक्रेता यहां आते है,समानों का विक्रय कर अपना जीवनयापन करते है।
सालों पूर्व सब्जी विक्रेताओं के मांगा एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयास से कोरबा निगम प्रशासन द्वारा विक्रेताओं को सुविधाएं मिल सके ये सोच कर सीमेंट के पसरे का निर्माण कराया गया था जिसमें बाद में बारिशों से बचने हेतु टीन की शेड भी डाली गई थी।

वर्तमान में साप्ताहिक बाज़ार स्थल की हालत दयनीय


जो हमने आप के सामने सप्ताहिक बाज़ार स्थल की बातों को बताया वो सारी अभी के समय में पुरानी बाते हो गई है,या यूं भी कह सकते है कि पुरानी यादें रह गई है, क्योंकि वर्तमान समय में पसरा तो है वो भी जर्जर हो गया है लेकिन अधिकतर जगहों में जो शेड के रूप में लोहे के एंग्लो के साथ टीनो को लगाया गया था उसमें लगभग जगहों के टीन टूट गए है,कुछ कबाड़ चोरों के द्वारा उड़ा ले जाए गए है,कुछ गायब हो गए है,रही बात शेड निर्माण में लगे एंग्लो की तो उसे देखा जा सकता है आधे से ज्यादा जगहों का लोहे का एंगल टूट कर/सड़ कर नीचे गिर गया है,और बाकी एंगल कबाड़ चोरों ने काट कर गायब कर दिया है।

पर्याप्त जगह होने के बाद भी बीच सड़कों पर लगती है दुकाने

जिस जगह पर साप्ताहिक बाज़ार लगता है जब उस जगह का निर्माण कराया गया था तो विक्रेताओं को जगहें की कमी न रहे ये सोचकर पर्याप्त मात्रा में शेड एवं पसरे का निर्माण कराया गया था,लेकिन वर्तमान समय में शेड के टूट कर गिर जाने के कारण जगह बहुत कम हो गया है,जिसके कारण अनेक दुकानें सड़कों पर लगती है।

जर्जर हो गए शेड गिरने से अगर किसी की गई जान तो जिम्मेदार कौन???

सोमवारी बाजार में वर्तमान समय में जो लोहे के एंगल सहित टीन की स्थिति है वो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है कभी भी किसी के ऊपर गिर सकती है और अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
अब बड़ा सवाल ये है कि जर्जर पड़े शेड या एंगल गिरने से अगर कोई जनहानि हुई तो जिम्मेदार कौन होगा ???

जनप्रतिनिधि सहित प्रशासन आखिर क्यों नहीं करा रहा कायाकल्प

सोचने वाली बात है की अभी तक न तो किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा बाँकीमोंगरा के एकलौते साप्ताहिक बाज़ार के कायाकल्प,सौंदर्यीकरण सहित शेड निर्माण में प्रयास क्यों नहीं किया गया है।

आमजनों को जागरूकता की जरूरत

अगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी मुद्दे पर बार विचार नहीं किया जा रहा है तो आमजनों को चाहिए कि अपने हक एवं अपने सुविधा की लड़ाई एक जुट होकर खुद लड़े,और मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले।

मेरी पूरी कोशिश है मेरे कार्यकाल में सर्वसुविधायुक्त सप्ताहिक बाज़ार परिसर को बना सकू

जब हमने इस मामले में नवनिर्वाचित वर्तमान वार्ड पार्षद प्रमोद सोना से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के प्रमुख कार्यों में से एक कार्य ये भी है,उनका कहना है कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि,उनके कार्यविधि में एक सर्वसुविधायुक्त जैसे कि सभी चाह रहे है वैसा साप्ताहिक बाज़ार परिसर को बनाया जाए।

देखना होगा कब तक बनेगा सर्वसुविधायुक्त बाजार परिसर

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण कराने के बाद आखिर कब तक लोगों को एवं सब्जी विक्रेताओं को सर्वसुविधायुक्त सभी मौसमों में बैठने की व्यवस्था,पेयजल की उचित व्यवस्था सहित अन्य सुविधा युक्त साप्ताहिक बाजार परिसर कब तक मिलती है।

Related Articles

Back to top button