छत्तीसगढ़

CG – तालाब में तैरते मिली थी ग्रामीण की लाश परिजनों ने जताया हत्या का संदेह शूक्ष्म जांच की मांग पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//पाली थानांतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी एक व्यक्ति का बीते 26 जुलाई को गांव के ही तालाब में तैरते मिली लाश मामले को लेकर परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर करते हुए पुलिस से शूक्ष्म जांच की मांग की है।

ग्राम पोड़ी में ही रहने वाले 52 वर्षीय भुवन भास्कर सिंह का शव बीते 26 जुलाई को गांव के कुम्हारपारा स्थित छोटे तालाब में ग्रामीणों ने तैरते हालत में देखी,जिसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। ग्रामीण की संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच शव तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मौत को लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि भुवन भास्कर 24 जुलाई हरेली पर्व के दिन घर से निकला था, लेकिन वापस नही लौटा। परिवार के लोगो ने रातभर उसकी तलाश की किन्तु कोई पता नही चला। दूसरे दिन भी उसका कोई पता नही चला। वहीं 26 जुलाई की सुबह गांव के लोग जब छोटे तालाब की ओर गए तब उन्हें भुवन भास्कर की लाश तालाब में तैरते दिखी। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका मोबाइल भी बंद हालत में गायब मिला, जिसका लोकेशन तालाब से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बताया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक भुवन का चश्मा व चप्पल आदि बरामद किया है। मृतक की पत्नी उषा सिंह ने अपने पति की संदिग्ध मौत को लेकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है और पुलिस से शूक्ष्म जांच की मांग की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आयी है और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने पश्चात मामले में आगे की कड़ी पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button