अन्य ख़बरें

विधवा बहू से ससुर ने किया छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी पुलिस।

Father-in-law molested his widowed daughter-in-law. Police registered a report and started investigating.

((नयाभारत सितेश सिरदार:–
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र रिश्तो को शर्मसंसार करने वाला मामला सामने आया है जहां कलयुगी ससुर ने अपने विधवा बहू के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। 8 अगस्त दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ज्योति यादव पति स्व गोपाल यादव उम्र 32 साल ग्राम पीपरखार तीनधरी पारा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पति का मृत्यु 2003 में हो चुकी है। विधवा दो बच्चे के साथ ससुराल मे रहती हैं। जब से पति की मौत हुई है ससूर जयनाथ यादव पिता स्व0 सखाराम विधवा बहू पर हमेशा ग़लत निगाह डालते हुए बहू के साथ छेड़छाड़ करता रहता है। 15 जुलाई 2025 को ससुर जयनाथ यादव ने मौका पाकर तुमको बहुत पसंद करता हूं कहते हुए प्रार्थीया के साथ रात में जबरन छेड़छाड़ किया। महिला ने ससूर के इस कृत्य के बारे में अपने मायके वालों को बताई आपसी विचार विमर्श के बाद महिला ने 7 अगस्त दिन बुधवार को थाना उपस्थित आकर ससूर जयनाथ यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया। मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ धारा 74-75(1) (।)(।।)75(2) 79 बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Related Articles

Back to top button