CG – देश भर में रक्षा बंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया…

बीजापुर। दिनांक 09/08/2025 को देश भर में रक्षा बंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन अवसर पर 222 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस मुख्यालय, नैमेड़ बीजापुर छत्तीसगढ़ में रक्षा बंधन का त्यौहार यहॉं की स्थानीय बहनों ने अधिकारियों एवं जवानों के कलाईयों पर राखी बांधी तथा जवानों ने इस उपलक्ष्य पर बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया।
इस क्रम में बीजापुर जिला के अत्यंत दुर्गम व नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालनार, चेरपाल, कुरचोली इत्यादि अन्दरूनी इलाकों में भी तैनात 222 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी एवं जवान, जो कि अपने परिवार से दूर तैनात है, ने भी इस पावन पर्व पर अपने परिवार से दुरस्थ रहते हुए भी यहॉं के स्थानीय बहनों द्वारा अपनी कलाईयों पर राखी बंधवाई तथा उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा का वचन दिया।