धमतरी

दुगली डांस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता बने हमर छ.ग.साजापल्ली महासमुंद,दुसरे विजेता रहे प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चापा…प्रेरणा से भरे सम्मान समारोह में शहीद निर्मल नेताम की परिजनों के साथ सेवा निवृत्त जवान को सम्मानित किया गया…


सुरेन्द्र राज ध्रुव के नेतृत्व में दस सालों की परंपरा का निर्वहन के साथ क्षेत्र में एक इतिहास रचा...
धमतरी…
धमतरी जिला के ग्रामीण अंचल के एतिहासिक मंच,माता अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति दुगली, नगरी-सिहावा के नेतृत्व में माता अंगारमोती के देव परंपरा दौरान 31 अक्टूबर की रात्रि छ.ग.लोककला संस्कृति पर आधारित लगातार दसवां साल राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरिवंन्दु शेखर कंवर समाजसेवी धमतरी थे।अध्यक्षता जनपथ अध्यक्ष महेश गोटा जनपद पंचायत नगरी ने की,
गांव के शहीद निर्मल सिंह नेताम और पुरखों की याद में सम्मान समारोह का दसवां संस्करण निभाया गया।सर्व प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम और गांव के पुरखों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उसके उपरांत शहीद निर्मल सिंह नेताम के परिजनों का भावभरा सम्मान किया गया।
दिनकरपुर निवासी सेवा निवृत्त सैनिक बसंत सिंह सोरी का सम्मान किया गया।

दसवीं और बारहवीं के टापर छात्र शिवा कुमार,लिलिमा ध्रुव,मैनावती,मिलाप कुमार को वर्ष की प्रतिभावान छात्र से सम्मानित किया गया। शहीद निर्मल सिंह नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयदुगली के छात्र राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले दीपक कुमार,रामेश्वरी मरकाम,कुलेश्वरी,आसनी,मनीषा,ज्योति,आरती,भावेश,साहिन,जयंत,दीपेश,देवेश,राहुल,सूर्या,दुष्यंत,सोनेश्वर,नवीन,दिनेश,पंकेश्वरी,सुनीता,चंद्रमनी,लक्ष्मी को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में देवेन्द्र कुमार मिश्रा,अभिनव अवस्थी,अशोक संचेती का मंच में सम्मान किया गया।
ग्राम के बुजुर्गो का साल श्री फल से सम्मानित किया गया।
वहीं परंपरा अनुसार छ.ग.लोककला संस्कृति पर आधारित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता के विजेता सामुहिक नृत्य पर प्रथम हमर छ.ग.डांस ग्रुप बड़े साजापाली महासमुंद,दुसरे स्थान प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा,तीसरे स्थान स्वरागिनी डांस परिवार रतनपुर बिलासपुर,चौथे स्थान माता महिमा डामहाटोला राजनांदगांव,पांचवां स्थान आर एन डांस ग्रुप बागबाहरा,छटवां आम्रपाली डांस ग्रुप कोरबा,सातवां स्थान पुरवर्ईया डांस ग्रुप बिरापारा विश्रामपुरी रहे वहीं युगल डांस पर साधना सरगम जांजगीर चांपा,दुसरा पवन हीना रायपुर,तीसरा खुश्बू श्याम पिथौरा महासमुंद,चौंथा चुरकी मुरकी पिथौरा महासमुंद,एकल डांस में प्रथम विजेता संयुक्त लक्की यादव धमतरी एवं मल्लिका रायगढ़ दुसरा संगीता कोरचे धनतुलसी कांकेर,तिसरा खिलावन निषाद,चौंथा अंजली दीवान रायपुर रहे। कार्यक्रम का पूरा संचालन आशीष नाग अमाली नगरी सिहावा ने की।सीजन का अंतिम दसवां साल एतिहासिक भीड़ के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में दस हजार से ज्यादा भीड़ उमड़ा जितना भीड़ कार्यक्रम स्थल में थे उससे कहीं ज्यादा मेला स्थल और रोड़ पर दर्शक दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और आयोजक समिति के युवाओं की दुरस्त व्यवस्था ने कार्यक्रम को चार चांद लगाया। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य कलावती मरकाम,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी, रविशंकर नाग ई पीएमजेएसवाए खैरागढ़,रविन्द्र देव सोरी,रामेश्वर मरकाम सरपंच दुगली,रमेश मंडावी सरपंच बांधा,उत्तम नेताम सरपंच राजपुर,रुमलाल मरकाम मंडी अध्यक्ष डोगाडूला,हेमंत मंडावी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी,रोहित दिवान,चन्द्रभान नेताम रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के उपाध्यक्ष सीताराम नेताम, कोषाध्यक्ष शंकर नेताम, महासचिव मनहरण टांडेश,सहसचिव भावसिंह मरकाम,वरुण देव नेताम,सुर्या सलाम,राजेश्वर नेताम,भैय्यालाल ध्रुव,बिंदेश्वर विश्वकर्मा,मयाराम टांडेश,बसंत टांडेश,बसंत नरेटी,रमेश कुंजाम,तुलसी राम मरकाम,सुखचंद विश्वकर्मा,हलालखोर सोरी,गजराज ध्रुव, गोपाल यादव,केशव नेताम,तोषण मरकाम, आदित्य तिवारी,के साथ आयोजक परिवार के सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button