छत्तीसगढ़

CG – भटचौरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरपंच चंद्रकली शुरेश पटेल द्वारा किया गया ध्वजारोहण ये भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी भटचौरा के शासकीय स्कूल में 15 अगस्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां स्कूल क़ो रंगरोगन किया गया था साथ ही लाइटिंग से भी भवन क़ो प्रकाश से सराबोर किया गया था सरपंच पति शुरेश पटेल बताते है की भटचौरा विद्यालय में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोकड़ी सरपंच उपसरपंच पंच सचिव शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें जहां सरपंच चंद्र कली शुरेश पटेल नें कहा यह आजादी प्राप्त करने के लिए हमारे देश के अनेको देश भक्तो ने प्राण न्योछावर किये,तब जाकर यह आजादी मिली है देश के ऐसे कई वीर सपूत है जिन्होंने अपनी प्राणों की आहुति दी देश क़ो आजादी दिलाने के लिए खड़े संघर्ष किया जब तक इन क्रांतिकारियों के शरीर में खून का एक-एक बूंद रहा तब तक इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी जिनकी त्याग और बलिदानी से आज भारत देश आजाद हुआ और हम सभी भारत देश के रहवासी उन्हीं के मेहनत संघर्ष के बदौलत आजाद हुए और आज देश 79वॉ स्वतंत्रता दिवस मना रहे है इस मौके पर समाज सेवक सरपंच पति शुरेश पटेल ने बताया कि कैसे अंग्रेजों की फौज पर हमारे देश के क्रांतिकारी भारी पढ़ते थे और हमेशा सामने से लोहा लेते थे और जब जब उनसे सामना होता था अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देते थे कई वर्षों के संघर्ष के बाद भारत देश को आजादी मिली इनकी बलिदानी को भारत देश कभी नहीं भूल पाएगा। इसके बाद पुछले वर्ष कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं क़ो सरपंच के द्वारा नगदी और प्रशस्थी पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button