छत्तीसगढ़

CG-धर्मांतरण का खेल : पहले कराई प्रार्थना, फिर बीमारी ठीक करने युवती के शरीर पर चढ़कर की मालिश, पसली की हड्डी टूटने से तड़प-तड़प कर मौत…..

गरियाबंद। जिले में प्रार्थना से इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का गंदा खेल खेले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झाड़-फूंक और पूजा-पाठ के नाम पर बिमारी का उपचार कराने पहुंची युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ आरोपी महिला के पास झाड़-फूंक के लिए आती थी। घटना राजिम थाना क्षेत्र की है।

पचेड़ा महासमुंद निवासी सुनिता सोनवानी अपनी पुत्री (मानसिक रूप से अस्वस्थ) का उपचार कराने के लिए पिछले तीन माह से सुरसाबांधा निवासी ईश्वरी साहू के पास आ रही थी। वह इस बार भी अपनी बेटी को लेकर पहुंची थी। इस दौरान झाड़-फूंक करने वाली ईश्वरी साहू ने मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती पर गर्म पानी डाला, फिर तेल डालकर उसके शरीर पर चढ़कर मालिश करने लगी।

मालिश के बाद यवती की तबीयत अचानक खराब होने लगी। शरीर पर तेज दर्द होने लगा और थोड़ी ही देर में युवती की तड़पने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ईश्वरी साहू मृतिका युवती और उसकी मां से जबरन प्रार्थना भी करवाई थी। बेटी की मौत के बाद पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शाॅर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मालिश की वजह से मृतिका की पसली की हड्डी टूट गई थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामले में छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2006 की धारा 4, औषधि और चमत्कारिक उपचार अधिनियम 1954 की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी महिला इश्वरी साहू को गिरफतार कर उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button