छत्तीसगढ़

कुंवरपुर मैंनरोड के पास अनंत चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन बायर व डीजे के साथ हर्षोल्लास से किया गया।

On Anant Chaturthi, the immersion of Ganesh idol was done with great joy and enthusiasm with bier and DJ near Kunwarpur main road


((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार)):–
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में 9 जगह कुंवरपुर में मैंनरोड,नदीपारा, घटियापारा,टिकरापारा, सुरजीपारा,छेदहापारा, हरिजनपारा,अंधला मोड के पास, मैंनरोड विपिन अग्रवाल,इस बीच कुंवरपुर में गणपति बप्पा का प्रतिमा कई जगहों पर विराजमान करते हैं,वही कुंवरपुर में अनंत चतुर्थी तक भक्तिमय में डूबा रहता है। इस दौरान कुंवरपुर मैंनरोड के पास का गणपति बप्पा प्रतिमा का विसर्जन अनंत चतुर्थी के दिन 6 सितंबर दिन शनिवार को गणेश महोत्सव के अंतर्गत गणपति विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने सैकड़ों की संख्या में बायर नाचा वह डीजे के साथ गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली इसके बाद सभी एकत्रित होकर पूजा पाठ कर कुंवरपुर देवतालाब में विसर्जंन किया। पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा, शनिवार को श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा को कुंवरपुर बस्ती में शोभायात्रा निकाला। भक्ति गीतों, बायर गीत नाचा, डीजे बाजा और ऊंचे स्वर में गूंजते गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी। श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमा को देव तालाब के पास पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा पाठ कर विसर्जित किया। श्रद्धालु सितेश सिरदार ने कहा कि हमारे गणपति बप्पा घर-घर और मंदिरों में विराजमान रहे वही विदाई के समय सभी भक्तों का मन भावुक हो उठा, लेकिन यह विश्वास है कि अगले साल हमारे प्यारे गणपति फिर से खुशियां और आशीर्वाद लेकर आएंगे। वहीं श्रद्धालु पप्पू नायर ने कहा कि गणेशोत्सव समाज को एकजुट करने का पर्व है, जहां सभी लोग मिलकर भक्ति और उत्साह में शामिल होते हैं। मौके पर सरपंच चमन सिंह,महेश नायर, संजय अग्रवाल,सचिव धर्मेंद्र सिंह,सिंह,उपसरपंच पंचम सिंह,प्रदीप सिंह,दीपक सिंह,राजेश,सत्यम सिंह,अभिषेक सिंह, अशोक पैकरा,रामचरण,नीरज, सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button