छत्तीसगढ़

तेज रफ़्तार ऑटो से सड़क पर गिरी युवती ऑटो का पहिया पैर पर चढ़ा घायल युवती का अस्पताल में उपचार जारी।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा मुडा के पास 29अक्टूबर दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे तेज रफ्तार ऑटो से गिरकर युवती घायल हो गई है। चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। सरपंच के द्वारा घायल युवती को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक बबीता मझवार पिता सोन साय उम्र 23 वर्ष ग्राम पटकुरा निवासी ऑटो में बैठकर लखनपुर साप्ताहिक करने आ रही थी। युवती चालक के बगल में सामने बैठी हुई थी।तेज रफ़्तार ऑटो जैसे ही बंधा मुड़ा के पास पहुंचा से सामने बैठी युवती सड़क पर गिरी और ऑटो का पिछला पहिया युवती के पैर में चढ़ गया जिससे युवती के पैर में गंभीर चोटे आई चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। घायल ज्योति सड़क पर तड़पती रही और अपने परिजनों को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों की सूचना पर ग्राम चोडेया सरपंच रमेशर धनगुन मौके पर पहुंचे और घायल युवती को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाकर दाखिल कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में युवती का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button