सीता रसोई का भव्य शुभारम्भ, विधायक भावना बोहरा ने किया उद्घाटन पंडरिया में मानव सेवा समिति की पहल से आमजन को मिलेगा शुद्ध व सुलभ भोजन।

पंडरिया/मानव सेवा समिति पंडरिया द्वारा संचालित ‘सीता रसोई का आज भव्य शुभारम्भ पंडरिया की क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। रसोई का शुभारम्भ लोरमी रोड स्थित जनपद कार्यालय के समीप किया गया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छ, शुद्ध एवं सुलभ मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन के पश्चात विधायक भावना बोहरा ने माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाने हेतु स्वयं पूड़ी और खीर तैयार कर प्रसादी अर्पित की। उन्होंने मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों को इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए रसोई के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
समिति के सदस्यों ने विधायक बोहरा को उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से देवेन्द्र गुप्ता,कल्याण सिंह, चन्द्रकुमार सोनी, नवलकिशोर पांडेय, हरीश जैन, सीएमओ अमिताभ शर्मा, मंजुला कुर्रे, नंदनी साहू, संतोष साहू, शैलेन्द्र सिंह, पवन पाठक, टीकमचंद जैन, सत्येन्द्र चौहान, सिद्धार्थ जैन, रोशन जैन, यशपाल छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष रवीश सिंह तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस पर 215 लोगों ने लिया भोजन का लाभ, जिसमें सीएमओ अमिताभ शर्मा द्वारा 160 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।