छत्तीसगढ़

CG – मल्हार नगर पंचायत में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जवानों के सम्मान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा डिडेश्वरी मंदिर प्रांगण में हुआ संपन्न जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों नें बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//मल्हार नगर पंचायत में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जवानों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई! यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर भ्रमण करते हुए डिडेश्वरी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई! देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्ण मूर्ति बाँधी ने विशेष रूप से भाग लिया!जिससे उपस्थित जन समुदाय में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई इस सफल आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी कवित उपाध्यक्ष सुशील राजा चौबे मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह तथा महामंत्री रोहित कश्यप का विशेष योगदान रहा! मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर,और मल्हार पुलिस चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान ने कार्यक्रम के समन्वय में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम में नगर के पाषर्दगढ़ कमलेश सिंह,रमेश यादव,नीलू केंवट, सीता मलराखन कैवर्त, रामफल कांत, सपना मिथुन यादव, रंजन साहू, प्रमोद जगदीश राय, आशुतोष वर्मा, सुजीत राजभानु, चंदू केंवट, सहित अध्यक्ष पति धनेश्वर कैवर्त,धर्मेंद्र सिंह,दिलीप पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित रहे,नगर पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी एवं एमडीएम स्कूल के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने इस यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिससे यह कार्यक्रम नगर वासियों के लिए प्रेरणादायक बन गया।

Related Articles

Back to top button