राजस्थान

पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित जिम की छत जर्जर, हादसे का डर

प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की मांग 

जिम की छत जर्जर

भीलवाड़ा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र में पंचमुखी मोक्षधाम के अंदर लक्ष्मण उद्यान में स्थित जिम की छत अत्यंत जर्जर हालत में है, जिससे यहां व्यायाम करने आने वाले लोगों व बच्चों पर कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है। यह जिम स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा है, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। जिम की छत से प्लास्टर गिर रहा है और कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जो स्पष्ट रूप से इसकी कमजोर संरचना का संकेत देती हैं। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे छत गिरने का जोखिम बढ़ जाता है। जिम में रोजाना बड़ी संख्या में लोग, जिनमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं, व्यायाम करने आते हैं। ऐसे में अगर छत गिरती है तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी व स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और छत की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। वर्ष 2000 में इस जिम का उद्घाटन हुआ था।

 

 

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button