CG – मातम में बदली त्योहार की खुशियां : पत्नी और मासूम बच्चे को लेकर राखी बंधवाने जा रहा था युवक, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, युवक की मौके पर मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर…..

सूरजपुर। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूरजपुर के करंजी चौकी के दतिमा इलाके में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पत्ति को कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और आठ महीने का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का ज़िला अस्पताल में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ राखी के त्यौहार पर ससुराल जा रहा था। वे सपकरा से करसू कसकेला की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सूरजपुर-भटगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों की मांग है कि ट्रेलर चालक को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले।
चक्काजाम के चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, करीब एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देने के बाद चक्काजाम खत्म किया गया। यह दर्दनाक घटना रक्षाबंधन जैसे त्यौहार के दिन हुई है, जिसने पूरे गांव और परिवार को शोक में डुबो दिया है।