अन्य ख़बरें

लखनपुर विकासखंड के ग्राम सलका में सुशासन तिहार शिविर में हुआ आवेदनों का निराकरण,मांग पूरा होने पर ग्रामीणों के चेहरे में दिखी खुशी।

Applications were resolved in the Sushasan Tihar camp in village Salka of Lakhanpur development block, happiness was seen on the faces of the villagers after their demands were met.

नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर):–
प्रदेश सरकार के मंशानुरूप चलाये जा रहे सुशासन तिहार 2025 अभियान के तहत आम जनता की मांग शिकायतो का समयबद्ध तरीके से निराकरण करने जनपद पंचायत लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलका में 23 मई दिन शुक्रवार को लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, व जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन हुआ। आयोजित शिविर में आसपास चिन्हांकित ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया,
आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग , उर्जा विभाग (क्रेडा) कृषि विभाग,कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, खेल और युवक कल्याण विभाग, गृह विभाग, ग्रामोद्योग विभाग जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , महिला बाल विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग,लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, मछली पालन, श्रम विभाग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग, परिवहन विभाग, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, वाणिज्य और उद्योग विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभागवार प्राप्त आवेदनों का निराकरण विभागीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा की गई। ग्राम पंचायत टूरीपतरा सलका के समाधान शिविर में मांग के 5635 थे,जिसमें 5619 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया,इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह,जनपद अध्यक्ष शशिकला सिंह,विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू,ओ बी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल,यतेंद्र पांडे, कुन्नी मंडल अध्यक्ष रविमहंत,महामंत्री विक्रम सिंह, चंद्रिका प्रसाद यादव,संजय गुप्ता, कन्हैया सोनी,कोमल गुप्ता,भज्जु सिंह,दिलभरोश मरावी,मतिबाई, सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button