छत्तीसगढ़

आज से प्रारम्भ किरारी का ऐतिहासिक मेला झूला सिनेमा सर्कस बढ़ाती है यहाँ की रौनक क्यों बना है भक्तो के लिए सैकड़ो वर्षो से आस्था का केंद्र जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//किरारी मस्तूरी का मेला 27 जनवरी सोमवार यानी आज से शुरू हो जाएगा माघ मास के तेरस से वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। लटिया तालाब के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार को ब्रह्म मुहुर्त में श्रद्घालु भगवान लटेश्वरनाथ भूफोड़ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से श्रद्घालु यहाँ पहुंचते हैं।

श्रद्धांलू तेरस यानी आज के दिन भगवान लटेश्वरनाथ जी के प्रांगण में ही श्रीसत्यनारायण की कथा सुनने जुटते है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्घालु मेले का लुत्फ उठाते हैं। इस बार भी मेला का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए झूला, सर्कस,सिनेमा घर,खिलौना दुकान, होटल और महिलाओं के लिए मनिहारी की दुकानें,कपड़ा दुकान सजकर तैयार हैं।

भक्त इस बार बहुत प्रसन्न भी नजर आ रहें है क्यों की एस बार संयोग ऐसा बना की मेला सोमवार कों शुरू होनें के साथ तेरस भी सोमवार कों पड़ा है जो सोने पे सुहागा वाली बात हो गई है बताया जाता है की सोमवार कों भोलेनाथ में जल अर्पित करने व लटेश्वरनाथ की पूजा अर्चना करने से वो मांगी मनोकामना जरूर पूरी करते है जो श्रद्धांलुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

कैसे पहुंचे किरारी मेला

अगर आप यहाँ कभी नहीं आए है और आना चाहते है भगवान शिव भू फोंड लटेश्वरनाथ की दर्शन पूजन कर मेले का आनंद लेना चाहते है तो आप यहाँ तीनो रास्ते से पहुंच सकते है प्लेन से पहले बिलासपुर फिर मस्तूरी फिर किरारी किरारी मस्तूरी दोनों जुडा हुआ गाँव है वही आप ट्रेन से आना चाहे तो बिलासपुर या जयरामनगर से उतर कर मस्तूरी किरारी ऑटो रिक्सा से आराम से पहुंच सकते है बिलासपुर से लगभग 20 किमी, तो जयरामनगर से 5 किमी,दूर है किरारी बस कार या बाइक से भी यहाँ आराम से पंहुचा जा सकता है जिसके लिए आपको नेशनल हाईवे 49 पकड़ कर मस्तूरी पहुंचना होगा फिर आपको किरारी आना होगा जहाँ मेला लगता है

Related Articles

Back to top button