सांसद संतोष पांडेय की पहल का असर–क्षेत्र को मिली दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात।

कवर्धा/सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों व विकास कार्यों को लेकर उनकी सक्रियता का बड़ा असर अब सामने आने लगा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र से जुड़ी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं।
लखनादौन–बालाघाट–लांजी–खैरागढ़–रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
इस हाईस्पीड कॉरिडोर का डीपीआर दिसंबर 2025 तक तैयार होगा।
करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 220 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से रायपुर, खैरागढ़ और बालाघाट सहित पूरे अंचल को नई दिशा मिलेगी।
परियोजना पूरी होने पर क्षेत्र को तेज़ और सुरक्षित मार्ग मिलेगा, पर्यटन और व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
खास बात यह है कि यह सड़क आगे चलकर रायपुर–विशाखापटनम भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ेगी, जिससे प्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच आर्थिक गतिविधियां और तेज होंगी।
चिल्फी–कवर्धा बॉर्डर से जबलपुर तक 4 लेन सड़क
केंद्र सरकार ने 150 किमी लंबी 4 लेन सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है।
इस पर लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
सड़क बनने से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच तेज़ कनेक्टिविटी होगी,यात्रा समय घटेगा और व्यापार व उद्योग को गति मिलेगी।
कवर्धा सहित पूरे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इन दोनों घोषणाओं से पूरे क्षेत्र की जनता व व्यापारी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे है। लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद संतोष पांडेय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ये सड़कें जिले और प्रदेश के आर्थिक विकास की रीढ़ साबित होंगी।