अन्य ख़बरें

नया भारत.लाइव के ख़बर का असर अवैध बोर खनन करते जैतपुर से दो गाड़ी जप्त एक्शन मोड़ में एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा सरपंच पर कार्यवाही संभव इनकी रही अहम भूमिका पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक में अवैध रूप से बोर खनन की लगातार शिकायत मिलने के बाद बीती मंगलवार की रात मल्हार के पास जैतपुर (बेटरी)में अवैध बोर खनन करते हुए गाड़ी नं TN 34 AE 9222 और KA 51 MH 8699 इन दो गाड़ीयों को पकड़ा गया है यह वही गाड़ियां हैं जो रात में चोरी छिपे आती थी और अवैध रूप से बोर खनन कर भाग जाती थी आपको बताते चले कि पूरे बिलासपुर जिले में जल स्तर लगातार गिरने की वजह से बोर खनन पर रोक लगा दी गई है बावजूद इसके लगातार क्षेत्र में दलालों की सक्रियता के वजह से अवैध बोर खनन जोरों पर थी दलाल पैसा लेकर इनकों कुछ कार्यवाही नहीं होनें का दम भरते थे पर एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा नें सबकी दलाली की दुकान में ताला लगा दिया हैं।

कलेक्टर और एसडीएम कों कराया गया अवगत…

बीती रात जैसे ही पता चला कि जैतपुर(बेटरी) में अवैध बोर खनन चल रही है जिस पर तत्काल पत्रकार विनोद बघेल ने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा को इसकी सूचना दी इसके बाद दोनों ही अधिकारियों की सक्रियता और सहयोग की वजह से एक्शन लिया जा सका क्षेत्र के कुछ दलाल यहां भी पहुंच गए थे और गाड़ी को छोड़ने और पत्रकार को देख लेने की बात उनके द्वारा कही जा रही थी पर दलालों की दाल यहाँ नहीं गलि और अधिकारियों के आदेश पर गाड़ियों को पकड़कर मस्तूरी थाने में डाल दिया गया इस कार्यवाही से दलालो और अवैध बोर खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

नया भारत.लाइव नें चलाया था प्रमुखता से ख़बर

क्षेत्र में चल रहें अवैध बोर खनन कों लेकर हमने लगातार ख़बर चलाया था और इससे कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल कों भी अवगत कराया था अब जा कर अवैध खनन करने वालों कों पकड़ा जा सका हैं

इनकी रही अहम योगदान…

जैसे ही पत्रकार विनोद बघेल नें एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा कों अवगत कराया उन्होंने नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे मस्तूरी पटवारी संघ के अध्यक्ष धीरज मिश्रा कों तत्काल मौक़े पर भेज दोनों गाड़ियों कों पकड़ कर पुलिस कों बुला कर विधिवत कार्यवाही किया गया जहाँ नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे पटवारी धीरज मिश्रा पुलिस सचिन तिवारी और राकेश भारद्वाज की सराहनीय योगदान रहा।

जैतपुर सरपंच अलका कश्यप नें शासकीय कार्य में डाला बाधा हो सकती हैं कार्यवाही…

नए नवेली महिला सरपंच अलका कश्यप नें तहसीलदार कों कार्यवाही करने से रोकने का प्रयास किया और कई घंटे तक इनकी नवटंकी चलती रही ये नायब तहसीलदार कों भी धमकाने में लगी रही और बोलती रही की कैसे गाड़ी कों लें कर जाओगे देखती हूं बोलकर गाड़ी के सामने रोड पर कुर्सी लगा कर बैठ गई थी जिसके वजह से माहौल और ख़राब हो रहा था लगता हैं नयी बनी सरपंच कों ये पता ही नहीं हैं की जिले भर में बोर खनन बैन कर दिया गया हैं इनकों ये भी नहीं पता की सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्यवाही भी हो सकती हैं देखना होगा इन पर आगे क्या कार्यवाही होती हैं?

दलालो से रहें सावधान…

मस्तूरी क्षेत्र में ऐसे कई दलाल सक्रिय हैं जो लंबी-लंबी हाँकते हैं और क्षेत्र में अवैध कार्य कों बढ़ावा देते हैं इनकों सिर्फ और सिर्फ पैसे से मतलब हैं बाकी क्या सही और क्या गलत ये कुछ भी इनकों समझ नहीं आता जिसके वजह से आज पूरा मस्तूरी क्षेत्र बदनाम हैं ये दलाल आपको मस्तूरी के सभी मुख्य जगहों पर मिल जाएंगे और इनके कृत्यों की वजह से क्षेत्र आज रो रहा हैं बेइज्जत हो रहा हैं अगर आपको मिल जाए और कहें की मेरा पहचान बड़े बड़े अधिकारीयों से हैं या नेताओं से हैं तो आपको इनसे बचने की जरुरत हैं सावधान रहें सतर्क रहें।

Related Articles

Back to top button